उत्तराखण्ड से तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां होंगी बाहर: दुष्यन्त कुमार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड राज्य की तुष्टिकरण राजनीति करने वाली पार्टियों को उत्तराखण्ड की जनता बाहर का रास्ता दिखाकर पुनः भाजपा की सरकार बनाएगी उक्त विचार भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड राज्य प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उनका कहना था कि भाजपा का कार्यकर्ता जोश से भरपूर है और आगामी विधानसभा चुनाव प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए एक महायज्ञ है, जिसमें वह अपने श्रम की आहुति देकर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले राजनैतिक दलों को उत्तराखंड से बाहर का रास्ता दिखाते हुए अबकी बार 60 के पार नारे को सार्थक सिद्ध करते हुए उत्तराखण्ड राज्य में पुनः भाजपा की सरकार अपना परचम फिर से लहरायेगी।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित नजर आ रहा है ऐसा देश की महिलाआंे, सेना के जवान, देश के युवाओं और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों का विश्वास है।
आज देश में यह वातावरण है कि तिरंगा सिर्फ कश्मीर के लाल चौक में नही पूरे कश्मीर में फहराया जा सकता है। उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में जीरो टॉलरेंस की सरकार पर व उसके मंत्री, नेताओ पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नही है।
प्रेस वार्ता कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रभारी वीरेन्द्र चौहान, मेयर जोगेंद्र रौतेला, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, कुमाऊँ सह मीडिया प्रभारी रवि कुरिया मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   उत्तरायणी मेले पर हल्द्वानी को मिली सौगात, आंचल का 13वां मिल्क पार्लर हुआ शुरू
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440