समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड के पौड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती एक ओर तस्वीर सोशल मीडिया में वॉयरल हो रही है। मामला स्वास्थ्य मंत्री के जिले व विधानसभा से ही जुड़ा है।
सोशल मीडिया में वॉयरल हो रही सूचना के मुताबिक पाबौ स्वास्थ्य केंद्र में महिला के हाथ में प्लास्टर की जगह गत्ता बांध दिया गया। पूर्व में भी ठीक ऐसा ही मामला इसी इलाके से वॉयरल हो चुका है।
जानकारी के अनुसार, सैंजी गांव की विमला देवी जंगल में घास काटते वक्त गिर गई। गिरने से उनके हाथ की हड्डी टूट गई और सिर पर भी चोट आई। घायल विमला देवी को उपचार के लिए पाबौ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायल महिला के सिर पर 7-8 टांके लगाए गए। लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हाथ पर प्लास्टर की जगह गत्ता बाँध दिया और घायल महिला को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पौड़ी जाने की सलाह दी।
पर हालत गम्भीर देखते हुए परिजन पौड़ी के बजाय देहरादून ले आये। प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला के हाथ का ऑपरेशन हुआ है।
गौरतलब है कि हाथ में फ्रेक्चर होने पर गत्ता लगाए जाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले जिले के रिखणीखाल में भी एक छात्रा के हाथ में फ्रेक्चर आने पर गत्ता लगाया गया था। मौजूदा समय का यह मामला स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा से जुड़ा है। सीएचसी पाबौ का संचालन पीपीपी मोड के तहत जिला अस्पताल पौड़ी की निगरानी में हो रहा है।
जिला अस्पताल पौड़ी के चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय अडवाला ने बताया कि मरीज के हाथ में फ्रेक्चर होने पर संतुलित रखने के लिए गत्ते का सहारा दिया गया। मरीज के जिला अस्पताल पहुंचने पर उसे सही उपचार मिल पाए। लेकिन इंटरनेट मीडिया पर इसे विवादित बना दिया गया है। कहा कि संबंधित चिकित्सक न होने पर भविष्य में ऐसे मामले में कच्चा प्लास्टर किया जाए। इसके लिए सीएचसी पाबौ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440