समाचार सच, ऊधम सिंह नगर/किच्छा। ऊधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में बीते दिवस ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। जबकि स्कूटी में सवार उसका दोस्त बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। सूचना के बाद पहुुंची पुलिस ने कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार डीडीहाट पिथौरागढ़ निवासी पवन जोशी (19) पुत्र हेम चंद जोशी दो दिन पूर्व अपनी रिश्तेदारी में लालकुआं आया हुआ था। बीते दिवस शुक्रवार को पवन किच्छा होते हुए शुक्रवार शाम अपने एक दोस्त के साथ रुद्रपुर जा रहा था। रास्ते में किच्छा के नालंदा स्कूल पार करते समय तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में पवन जोशी घायल हो गया, जबकि उसका मित्र बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने टोल की एंबुलेंस में घायल पवन जोशी को जिला अस्पताल में ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440