पेड़ लगाओ-प्रकृति बचाओः हज़ारों फलों के पौधे निःशुल्क पाने का सुनहरा मौका, डॉ. आशुतोष पन्त का अनोखा अभियान फिर शुरू!

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक अद्भुत पहल एक बार फिर समाज को हरियाली की सौगात देने के लिए तैयार है। हल्द्वानी निवासी डॉ. आशुतोष पन्त, पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी व पर्यावरण कार्यकर्ता, वर्ष 1988 से अपने स्वयं के संसाधनों से हजारों लोगों को निःशुल्क पौधे भेंट करते आ रहे हैं, और इस साल यह अभियान और भी बड़ा बनने जा रहा है।

Ad Ad

डॉ. पन्त ने जानकारी दी कि अब तक हर वर्ष 20,000 पौधों का वितरण किया जाता था, लेकिन इस बार पर्यावरणप्रेमियों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए यह लक्ष्य बढ़ाकर 25 से 30 हजार पौधों तक करने की योजना है।

फलों और सजावटी पौधों की व्यापक रेंजः
इस अभियान में मैदानी क्षेत्रों के लिए आम, अमरूद, कटहल, नींबू, करौंदा और सहजन, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों के लिए तेजपत्ता, रीठा और च्यूरा (बटर प्लांट) जैसे उपयोगी और स्थान के अनुसार अनुकूल पौधों की व्यवस्था की जा रही है।
वहीं, शहरी बागवानी के शौकीनों के लिए अशोक, बॉटल पाम, मोरपंखी, बॉटल ब्रश, टिकोमा और अल्स्टोनिया जैसे सजावटी पौधों की भी उपलब्धता रहेगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर बड़ी खबर- चुनाव चिन्ह आंवटन शुरू

डॉ. पन्त ने बताया कि इस नेक काम के लिए उन्होंने कभी सरकार, संस्था या किसी व्यक्ति से आर्थिक मदद नहीं ली। ष्जब तक ईश्वर की कृपा है, मेरा प्रयास यूं ही जारी रहेगा।ष् उन्होंने यह भी कहा कि कई समाजसेवी और पर्यावरणप्रेमी उनके इस अभियान में निःस्वार्थ समय देकर सहयोग करते हैं, जो आज के समय में किसी अमूल्य दान से कम नहीं।

पौध वितरण कार्यक्रम और संपर्कः
ग्रामीण क्षेत्रों में पौध वितरण कार्यक्रम 1 अगस्त से शुरू होगा। पंचायत चुनावों के चलते इस बार कार्यक्रम अगस्त और सितंबर में ही आयोजित किए जाएंगे।
जो व्यक्ति, संस्था या समूह अपने क्षेत्र में पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित कराना चाहते हैं, वे 20 जुलाई तक पौधों की अनुमानित संख्या और प्रकार व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से बताएं।

यह भी पढ़ें -   स्मैक व अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

संपर्क करेंः डॉ. आशुतोष पन्त- 9412958988
(यदि कॉल रिसीव न हो तो बाद में कॉल बैक किया जाएगा, क्योंकि वे विभिन्न सरकारी समितियों व सामाजिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहते हैं)

महत्वपूर्ण अपीलः
डॉ. पन्त ने आग्रह किया है कि केवल वही लोग पौधे लें, जो उन्हें अपने घर या खेत में लगाने का जिम्मा उठाएं। सड़क किनारे या पार्कों में लगाए गए पौधे अक्सर नष्ट हो जाते हैं, इसलिए ऐसे स्थलों के लिए पौधे देने में असमर्थता जताई गई है।

“लगाने के लिए हजारों पौधे उपलब्ध हैं, लेकिन मारने के लिए एक भी नहीं”- इस संदेश के साथ उन्होंने समाज से आह्वान किया कि आइए, हम सब मिलकर धरती को फिर से हरा-भरा और सुंदर बनाएं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440