कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ खिलाड़ियों का चयन, 27 को कानपुर के लिए रवाना

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड फुल कॉन्टैक्ट कराटे एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर की फुल कांटेक्ट कराटे प्रतियोगिता के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है, यह टीम उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी, चयनित सभी सदस्यों के लिए नगर निगम पार्क निकट भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी नैनीताल रोड हल्द्वानी में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें नगर निगम हल्द्वानी सुभाष नगर के पार्षद नरेन्द्रजीत सिंह ‘रोडू’ एवं बंशी सिंह बिष्ट पूर्व ग्राम प्रधान हल्द्वानी/संरक्षक उत्तराखंड फुल कॉन्टैक्ट कराटे एसोसिएशन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खिलाड़ियों को उपहार दिए, इस अवसर पर जानकारी से अवगत कराते हुए एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि 31 वी राष्ट्रीय फुल कांटेक्ट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन जयपुरिया इंटरनेशनल स्कूल कानपुर उत्तर प्रदेश में क्योकुशीन कराते फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया जा रहा है इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से कराटे खिलाड़ी वह कराटे प्रशिक्षक प्रतिभाग करेंगे इस आयोजन में मुख्य रूप से रेसलिंग की दुनिया के महाबली विख्यात खली को भी आमंत्रित किया गया है। उनका कहना था कि आगामी 28 दिसम्बर से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता के लिए सपना भाकुनी, अंजलि रस्तोगी, निहारिका बिष्ट, संस्कृति क्वीरा, प्रियांशी मेहता, चमन अंसारी, हर्षित सिंह, सुनील बल्यूटिया, पंकज जोशी, तनिष्क पलड़िया, प्रत्यूष जोशी, नीरज शर्मा, रयान साबरी, हिमांशु पांडे, कार्तिक सनवाल, मयंक रैक्वाल, संकल्प, रक्षित, मोहित सिंह मेहता का चयन किया गया है कराटे प्रशिक्षक लक्ष्मी दत्त भट्ट रोहित यादव मुकेश पाल टूर्नामेंट जज के रूप में प्रतिभाग करेंगे, वहीं अभिभावकों में श्रीमती रेखा बिष्ट, श्रीमती बबीता क्वीरा इस कार्यक्रम की संरक्षिका की भूमिका में रहेंगी, एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी के नेतृत्व में २३ सदस्यों की यह टीम आगामी 27 दिसंबर 2021 को हल्द्वानी से कानपुर के लिए रवाना होगी ,नगर क्षेत्र के सभी कराटे खिलाड़ियों अभिभावक समुदाय व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग देने वाले ने वाले दल के सभी सदस्यों को अपना हार्दिक आशीर्वाद वह शुभकामनाएं दी साथ ही आशा की सभी खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन कर कराटे क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन करने में सफल होंगे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440