पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में किया ऐलान- 3 जनवरी से शुरू होगा 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए कहा कि अब 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। शनिवार को देर सायं पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में उक्त ऐलान किया है। उनका कहना था कि 3 जनवरी 2022 से उक्त टीकाकरण का काम शुरू होगा। इसके अलावा 10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर को बूस्टर डोज लगेगी। 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज का विकल्प उनके लिए भी उपलब्ध होगा। इसकी सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इस दौरान पीएम ने कहा कि कोरोना से सावधानी बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें -   डोला ढोल नगाड़े के साथ विघ्नहर्ता भगवान गणेश को किया स्थापित, बच्चों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश को सावधान रहने की जरूरत है और सभी देशवासियों को मास्क पहनने का पालन करना चाहिए। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि देश में इस वक्त एक लाख 40 हजार आईसीयू बेड हैं, जबकि ऑक्सीजन समेत 5 लाख बेड हैैं। इसके साथ ही देश में अब तक 141 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि घबरायें नहीं, सावधान और सतर्क रहें। मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें। उनका यह भी कहना था कि कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440