पीएम मोदी आज शाम कर सकते हैं मंत्रीपरिषद का विस्तार, 17 से 22 नए चेहरों को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की शाम 6 बजे के करीब मंत्रीपरिषद के विस्तार का ऐलान कर सकते हैं। इसके लिए पहले ही नींव रखी जा चुकी है। इस बार 17 से 22 नए चेहरों को कैबिनेट में जिम्मेदारी सौंपी जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट फेरबदल में ज्योतिरादित्य सिंधिया, जामयांग शेरिंग नांग्याल समेत कई युवा नेताओं को अहम पद दिए जाएंगे। हालांकि, छह मंत्रियों को पद से हटाए जाने की भी आशंका है। हालांकि, किन नेताओं से विभाग छीने जाएंगे, अभी इसकी जानकारी साफ नहीं है।

इससे पहले मंगलवार शाम को ही खबर आई कि सरकार ने एक नए मंत्रालय का गठन किया है। इसे ‘सहकारिता मंत्रालय नाम दिया गया है। सरकार ने इस मंत्रालय को बनाने के साथ अपने ‘सहकार से समृद्धि’ के लक्ष्य को साकार करने का फैसला किया है। बताया गया है कि यह मंत्रालय सहकारिता को सफल बनाने के लिए अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा तैयार कराएगा। इतना ही नहीं, इस मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपकर मोदी सरकार कैबिनेट में नया चेहरा शामिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें -   शनि का दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य ग्रह बाधाएं शांत हो जाती शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से

इन नेताओं को मिल सकता है कैबिनेट विस्तार में मंत्री बनने का मौका?- बीते कुछ दिनों में कई नेताओं को मोदी 2.0 कैबिनेट के पहले विस्तार में मौका मिलने की संभावना जताई जा चुकी है। इनमें सबसे ऊपर कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम है। इसके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे का नाम भी काफी ऊपर है। ये तीनों ही मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड को और प्रतिनिधित्व मिल सकता है। प्रदेश सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री पद से विदा किए गए तीरथ सिंह रावत का नाम मुख्य रूप से मंत्री पद के दावेदारों में शामिल बताया जा रहा है। उनके अलावा राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, सांसद अजय भट्ट और इसी साल मार्च में मुख्यमंत्री पद से रुखसत हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम भी चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ें -   31 जनवरी 2026 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि जदयू से ललन सिंह और आरसीपी सिंह, मणिपुर भाजपा से आरके रंजन सिंह, पश्चिम बंगाल से शांतनु ठाकुर, महाराष्ट्र से हिना गवित और कर्नाटक से ए. नारायणस्वामी कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्हें पिछले कुछ दिनों में बार-बार दिल्ली बुलाया गया। इसके अलावा अपना दल और लोजपा को भी कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440