समाचार सच, हल्द्वानी। क्षेत्र के विकास के लिए चुनावी मैदान में उतरने वाले कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को क्षेत्र की जनता से भरपूर समर्थन मिल रहा है। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड-48 मल्ली बमोरी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी विहार, बलुटिया फार्म, बलवंत कॉलोनी, त्रिलोक नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, आनंद विहार, श्री कृष्ण विहार, सुरभि कॉलोनी, लालडॉठ रोड आदि क्षेत्रों में पार्षद श्रीमती गीता बलूटिया के नेतृत्व में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ने सभी से विनम्र अपील करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने को कहा।
इसके पूर्व प्रातः अपने आवास पर सुमित हृदयेश ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडलो, युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुनावी रणनीति और सहयोग पर गहन मंथन किया। इधर पार्षद कार्यालय निकट पालकी बैंकट हॉल से आज 11 बजे से जनसंपर्क कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तद्पश्चात मुकुल बलुटिया, वीर सिंह बिष्ट, बलवंत तड़ागी, राजेन्द्र नेगी, मदन बिष्ट, राजेंद्र शर्मा, अमित मेहता, कुसुम जंगपांगी, उषा शर्मा, मीना बिष्ट, देवकी आर्य, निर्मला मर्ताेलिया, नंदा लक्षपाल, बहादुर सिंह बिष्ट, नितिन बलुटिया, प्रेम बिष्ट, त्रिलोक बनोली, विनोद कुमार, रमन बलुटिया, नवीन बिष्ट, पंकज बलुटिया, प्रदीप बिष्ट आदि ने अलग-अलग क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को स्थानीय लोगों से मिलवाया और चुनाव में विजयश्री का आशीर्वाद दिलवाया।

भाजपा के पूर्व नगर मंत्री समेत कई भाजपाइयों ने थामा सुमित का हाथ
हल्द्वानी। यहां सुभाषनगर रामलीला कमेटी परिसर में आयोजित जनसभा में भाजपा के पूर्व नगर मंत्री सहित कई भाजपाइयों ने कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश का हाथ थाम उनको समर्थन दिया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से मधुकर बनोला, पूर्व नगर मंत्री भाजपा प्रमोद पिमोली, कमलेश बडोला, पूरन मेहरा, नानी चौहान, भुवनेश कुमार आदि भाजपाई शामिल थे।
जनसभा के दौरान क्षेत्रवासियों ने हल्द्वानी के विकास की प्रतीक स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के अधूरे सपनों को पूरा करने हेतु सुमित हृदयेश को सुभाषनगर क्षेत्र से भारी मतों से जीताकर भेजने का संकल्प लिया। अपने संबोधन में सुमित हृदयेश ने बताया कि सुभाषनगर क्षेत्र उनका पड़ोस है और स्व. माता जी ने हमेशा अपने पड़ोस और पड़ोसियों का ख्याल रखा है। जिसका जीत जागता प्रमाण है प्रसिद्ध ठंडी सड़क रोड है। वहीं पानी की समस्या से परेशान सुभाषनगर क्षेत्रवासियों को ट्यूबेल सहित ओवरहैड टैंक देकर उस समस्या को भी माता जी ने दूर किया था। मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस क्षेत्र को स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी ने सारी सुविधाओ से सम्पन्न बनाया उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर मेरी भी प्राथमिकता अपने पड़ोस का ख्याल रखना होगा।
जनसभा की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने की। इस दौरान विक्की त्रिपाठी, मनीष मटियानी, शांति दौसाद, पुष्पा कुँवर, पलक दानु, दीप पाठक, हरीश परगाई, सतनाम सिंह, हर्षित जोशी, कैलाश कुँवर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440