पीएम मोदी की सात को हरिद्वार और आठ को नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में करेंगे वर्चुअल रैली

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और अब स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हैं। जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात फरवरी को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र तथा आठ फरवरी को नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल के माध्यम से जनसभा करेंगे।

यह भी पढ़ें -   14 मार्च 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि सात फरवरी को पीएम नरेद्र मोदी हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे। इसके बाद आठ फरवरी को नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 14 विधानसभा क्षेत्रों में 56 स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 10 फरवरी को जागेश्वर पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार एलईडी लगेंगी। वहां पर कोविड नियमों के अनुसार एक हजार लोग शामिल रहेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440