हल्द्वानी में ज़हर का कारोबार बेनकाब! कैमिकल युक्त नकली शराब के साथ दो तस्कर दबोचे गए

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस को नकली शराब के गोरखधंधे पर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025” के तहत चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली हल्द्वानी और एसओजी की संयुक्त टीम ने शहर में ज़हर बनकर बिक रही नकली शराब की सप्लाई पर करारा प्रहार किया है।

रामपुर रोड स्थित बजवाल ट्रेडर्स के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी (UP 25 CZ 2688) सवार दो संदिग्ध युवकों – सचिन जायसवाल (34) और सोनू कश्यप (30) को रोका गया। तलाशी लेने पर खुला शराब का एक खतरनाक सच —

यह भी पढ़ें -   अधिकमास ज्येष्ठ माह 2026: नवसंवत्सर में इस बार करीब दो माह के ज्येष्ठ मास का संयोग तीन वर्षों के बाद आया है

बरामद हुआ:
40 लीटर कैमिकल युक्त मिलावटी शराब, 20 लीटर शुद्ध स्प्रिट, “गुलाब ब्रांड” नाम के 20 भरे हुए नकली पव्वे फर्जी स्टिकर, ढक्कन, लेबल शराब बनाने के उपकरण: एल्कोमीटर, पेचकश, छलनी, कीप, ड्रम, मग, प्लास्टिक सुतली आदि।
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर संख्या 118/2025 के तहत आबकारी अधिनियम की धाराएं 60(1)(2)/72 और भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 271, 336, 338, 340 लगाई गई हैं। दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   कोतवाली लालकुआं का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, एसपी/सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इस साहसिक कार्रवाई की कमान संभाली:
प्रभारी निरीक्षक: राजेश कुमार यादव
एसओजी प्रभारी: संजीत राठौड़
उप निरीक्षक: रोहताश सिंह सागर और उनकी टीम के होनहार जवान: ललित श्रीवास्तव, चन्दन नेगी, संतोष बिष्ट, राजेश बिष्ट, अरविंद बिष्ट, युगल किशोर मिश्रा, मोहम्मद अजहर।
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को ₹2500 का नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440