मोटर साइकिल से शराब बेचते युवक को पुलिस ने धर दबोचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आरटीओ पुलिस चौकी ने एक युवक को मोटर साइकिल से कच्ची शराब बेचने के लिए ले जाते गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

आरटीओ पुलिस चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल बीती रात पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें शिवालिक इण्टर नेशनल स्कूल के पास से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी जो पुलिस बल को सामने खड़ा देख मोटर साइकिल रोककर वापस जाने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस ने बाईक सवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उन्हें 55 पाउच कच्ची शराब बरामद मिली। युवक ने अपना नाम जोगेन्द्र सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम ककराला पो. गूलरभोज बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -   नैनीतालः उत्तराखंड पुलिस के जांबाज कांस्टेबल राहुल पाठक का असामयिक निधन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440