ट्रक चालकों को लूटने वाला एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने बीते दिनों ट्रक चालकों को लूटने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से लूटी हुई नगदी व एक मोबाइल भी बरामद किया साथ ही मामले में दो अभियुक्त अभी भी फरार बताये जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।

ज्ञात हो कि बीती 11 अगस्त को रामपुर रोड में बदमाशों ने ट्रक चालक जीत सिंह निवासी बहेड़ी से सात हजार व मोहम्मद इसमाईल निवासी उत्तर प्रदेश से दस हजार लूट लिए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने देर रात बनभूलपुरा निवासी जुनैद उर्फ गप्पू पुत्र मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार किया है, सख्ती से पूछताछ करने पर उसने उक्त घटना को अपने दो साथियों मोहम्मद उवेश उर्फ मुन्नू पुत्र शाहिद मलिक निवासी इंदिरानगर काबुल का बगीचा व मोहम्मद जुबेर पुत्र मोबीन निवासी शनि बाजार रोड इंदिरानगर बरसाती के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई 10030 रुपये की नगदी व एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि तीनों गत सप्ताह कई अन्य लूट की घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस सरगर्मी से फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है इसके लिए पुलिस की टीमें भी लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में टीपीनगर चौकी प्रभारी संजीत राठौड़, कांस्टेबल नवीन राणा, गणेश जोशी, तारा सिंह, अनिल टम्टा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   31 जनवरी 2026 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440