Police arrested the accused who was absconding for one year with a reward of thousands from Delhi
समाचार सच, देहरादून। चकराता पुलिस ने धोखाधडी के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे 25,000 रुपये के ईनामी अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 20 दिसम्बर 21 को सुरेश कुमार पुत्र मायाराम निवासी भराड पो. कण्डोई तहसील चकराता देहरादून द्वारा तहरीर दी कि विपक्षी ऋतुराज चतुर्वेदी द्वारा उसके व उसके सहकर्मी के वेतन से प्राप्त किये गये पीएफ की धनराशी को सम्बन्धित पीएफ खातों मे जमा नही किया गया व धोखाधडी की गयी. उक्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मामला दर्ज पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी तथा पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतु विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गयी, किन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही मिल पा रही थी। इसके पश्चात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से अभियुक्त का गिरफ्तारी वारण्ट जारी करवाया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये अभियुक्त के नाम पर 10,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।अभियुक्त के लगातार 01 वर्ष से अधिक से फरार रहने पर दलीप सिंह कुंवर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करते हुए अभियुक्त पर ईनामी धनराशि को बढाकर 25000 रुपये किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक अपराध, श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर तथा आशीष भारद्वाज पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के मार्गदर्शन में पीडी भट्ट थानाध्यक्ष थाना प्रेमनगर के नेतृत्व में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अथक प्रयासों से इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सुरागरसी व पतारसी की मदद से अभियुक्त ऋतुराज चतुर्वेदी को मालवीय नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रवीण पुण्डीर, उप निरीक्षक सैय्यदुल बहार, कानि नितिन कानि0 किरण एसओजी शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440