शराब गबन का मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। द्वाराहाट के चर्चित शराब गबन के मुख्य आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने हिमांचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस को लाखों की नगदी भी बरामद हुई है। बता दें कि एक दिसंबर को टिहरी से 450 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर ट्रक संख्या यूके 07सीए 8933 हल्द्वानी हेतु निकला था।लेकिन यह ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। इसके बाद यह ट्रक 5 दिसम्बर को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमाऊं इन्जीनियरिंग कॉलेज गेट के पास लावारिस अवस्था में मिला था। ट्रक से चालक और शराब गायब थी। इस मामले से आबकारी विभाग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को अवगत कराया। इस पर पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को घटने त्वरित खुलासे के निर्देश दिए थे। साथ ही डीजीपी के आदेश पर आबकारी अधिकारियों की तहरीर नहीं लेने पर द्वाराहाट थाना प्रभारी को निलंबित भी कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने 8 दिसंबर को आरोपी वाहन चालक विजय जोशी उर्फ पप्पू जोशी निवासी शेर विजयपुर गांव चमोली के खिलाफ द्वाराहाट थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन भी किया। यह टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। आखिरकार इस टीम के हाथ सफलता लग गई। अभियुक्त विजय जोशी को भारत और चीन तिब्बत सीमांत हिमांचल प्रदेश के जिला किन्नौर के कस्बा स्पिलौ थाना तहसील पूह से कुबेर गेस्ट हाउस से बीती 30 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी विजय उर्फ पप्पू ने बताया 450 पेटी शराब राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू नेगी को अनिल पवार के माध्यम से 6 लाख रूपये में बेची गई। (राजेन्द्र सिंह एवं अनिल पवार की पूर्व में गिरफ्तारी) अनिल पवार द्वारा डील करवाये जाने पर उसे 75000 रूपये दिए गये। इसके बाद वह नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन सीमा सील होने के चलते वह कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस ने आरोपी के कघ्ब्जे से 391000 रूपये की नगदी भी बरामद की है। बता दें कि इस मामले में 8 आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है। आरोपियों के कब्जे से 390 पेटी शराब बरामद की गई थी। पुलिस टीम में एसआई गौरव जोशी, एसआई मोहन सोन (एसओजी) व कांस्टेबल कविन्द्र मेहरा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   ईश्वर तर्क से नहीं, सद्गुरु की कृपा से होता है प्राप्त : डॉ. सर्वेश्वर

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440