Police arrested the person who created ruckus after drinking alcohol in Kainchi Dham area, sent to de-addiction center
समाचार सच, हल्द्वानी। कैंची धाम क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया।
पुलिस के अनुसार उन्हें 112 पर सूचना मिली कि एक युवक शराब पीकर कैंची धाम क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी कृष्ण गिरी मय पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे, वहां पहुंचने पर योगेश टम्टा पुत्र गणेश राम टम्टा निवासी मल्ला निगलाट ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा ही डायल 112 में सूचना दी गई कि मनोज कुमार पुत्र हरीश चंद्र टम्टा द्वारा शराब पीकर घर पर मारपीट तोड़-फोड़ व गाली गलौज कर रहा है। पुलिस सूचना देने वाले के साथ उसके घर पहुंची तो वहां पर मनोज कुमार शराब पीकर घर में गाली गलौज व गलत हरकतंे कर रहा है पुलिस ने उसको बहुत समझाया बुझाया परन्तु मनोज कुमार शराब के नशा करने का आदि था तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना कर सकता है। परिजनों ने पुलिस से आग्रह किया कि इसे नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया जाये, जिस पर चौकी प्रभारी कृष्ण गिरी द्वारा तत्काल नशा मुक्ति केंद्र साईं कृपा हल्द्वानी से संपर्क कर नशा मुक्ति केंद्र साईं कृपा हल्द्वानी से नशा मुक्ति टीम को मय वाहन के चौकी कैंची धाम बुलाया गया तथा परिजनों के द्वारा मनोज कुमार को नशा मुक्ति केंद्र साईं कृपा हल्द्वानी उपचार हेतु भेजा गया। परिवार जनों ने पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440