चोरी के सामान के साथ पुलिस ने चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Police arrested three accused of theft with stolen goods

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी के थाना प्रेमनगर पुलिस ने क्षेत्र से दुकान में चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विंग नं0 6 प्रेमनगर निवासी अमित चक्रवर्ती ने थाना प्रेमनगर पुलिस को तहरीर देते हुये बताया की उनकी प्रेमनगर चौक पर स्थित बीडी सिगरेट की दुकान से रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान का शटर तोड कर नगद रेजगारी, सीसीटीवी कैमरा व सिगरेट चोरी कर ली है। जिस पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उक्त घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए आदेश-निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर द्वारा तत्काल टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया साथ ही मुखबिर लगा दिये। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी की घटना को आर्यन बिष्ट पुत्र धीरेन्द्र बिष्ट निवासी विवेक विहार, अनिल अधिकारी पुत्र नितिन अधिकारी निवासी नारा शहद बैरकपुर जिला नीलगंज प0बंगाल व वंश पुत्र कैलाश निवासी संजय नगर राजपुर चुंगी, आगरा उ0प्र0 को अंजाम दिया है जिसपर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को ठाकुरपुर रोड से पकड़ा, जिनके कब्जे से अमित चक्रवर्ती की दुकान से चुरायी हुयी रेजगारी, सिगरेट के पैकेट, लाईटर व सीसीटीवी कैमरा बरामद किये। पुलिस ने तीनों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440