आबकारी कार्यालय में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। संयुक्त आबकारी आयुक्त कार्यालय में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। संभावना है कि आज शाम तक चोरी के मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। बता दें कि नैनीताल रोड जजी कोर्ट परिसर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर जेपीएस भवन में संयुक्त आबकारी आयुक्त का कार्यालय है। शुक्रवार देर रात चोर दफ्तर के ताले तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने भवन के भूतल में लगी सभी 35 नलों की टोंटिया चुरा ली। टोंटिया निकालने के प्रयास में चोरों ने तोड़फोड़ भी की। शनिवार सुबह कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो घटना का पता चल सका। नलों की टोंटिया खुलने से पानी निचले तल में भर गया। चोरों ने टोंटियों के अलावा कार्यालय के कंप्यूटर आदि उपकरणों और अन्य किरायेदार के कीमती सामान को हाथ तक नहीं लगाया। संयुक्त आबकारी आयुक्त विवेक सोनकिया ने मामले की शिकायत डीएम और एसएसपी से की थी। साथ ही चोरी की तहरीर भोटिया पड़ाव में दी। आबकारी कार्यालय में हुई घटना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने चोरी के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। संभवना है कि आज शाम तक मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440