पूर्व फौजी पर गोली चलाने वाले दो आये पुलिस की गिरफ्त में, एक की तलाश जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पूर्व फौजी को गोली मारकर घायल करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जबकि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। बता दें कि बीती 2 सितम्बर की रात मंडी चौकी क्षेत्र के ग्राम हरिपुर तुलाराम पोस्ट अर्जुनपुर निवासी 58 वर्षीय पूर्व सैनिक कौस्तुभानंद शर्मा को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। जांच व घायल के बयान में प्रथम दृष्टया लेनदेन का विवाद सामने आया। इस आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो सफलता हाथ लग गई। पुलिस के अनुसार आरोपी रोडवेज ट्रान्सपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत अमरजीत उर्फ मीनू पंजाब केरला ने कौस्तुभानन्द के पुत्र ललित मोहन से लेनदेन के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को उसके साथी अमित उर्फ मित्ता पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम नहला थाना बूना जिला फतेहाबाद हरियाणा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त की गई कार के अलावा 315 बोर का तमन्चा, 2 जिन्दा कारतूस, 32 बोर की कन्ट्रीमेड पिस्टल, एक मैग्जीन व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। जबकि उनका एक अन्य साथी मोनू उर्फ मुण्डी निवासी फतेहाबाद हरियाणा फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है। उनके खिलाफ हरियाणा में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गये आरोपियों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में कोतवाल अरूण कुमार सैनी, एसएसआई मंगल सिंह, एसआई दिनेश जोशी, दिलवर भण्डारी, कविन्द्र शर्मा, कांस्टेबल अरूण राठौर, परवेज अली, ललित श्रीवास्तव, एसओजी कांस्टेबल विरेन्द्र चौहान, जितेन्द्र सिंह, अनिल गिरी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440