समाचार सच, देहरादून। सहसपुर थाना क्षेत्र के लांघा रोड पर एक हर्बल दवा कंपनी की आड़ में नशीली दवाइयां बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त कार्रवाई में फैक्ट्री मालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां, कैप्सूल, टैबलेट और सिरप बरामद किए गए।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फैक्ट्री संचालक संजय कुमार, शिवकुमार और रहमान शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी डिमांड के अनुसार नशीली दवाइयों का निर्माण करते थे और पकड़े जाने के डर से कभी भी ज्यादा स्टॉक नहीं रखते थे।
संजय कुमार ने पहले सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम करते हुए नशीली और नकली दवाइयां बनाने का तरीका सीखा था। पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि दो अन्य आरोपी, ऋषभ जैन और कन्हैया लाल, भी इस अवैध धंधे में शामिल हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
विकासनगर के सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया कि यह फैक्ट्री हर्बल दवाइयां बनाने के लिए लाइसेंस प्राप्त थी। जांच में पाया गया कि यहां प्रतिबंधित केमिकल और सॉल्ट का उपयोग कर नशीली दवाइयां बनाई जा रही थीं। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल, टैबलेट और सिरप जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सहसपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440