पुलिस के हत्थे चढ़े 7 जुआरी, इतनी नकदी पकड़ी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने जुए की बड़ी चौपाल पकड़ी है। इस चौपाल से जहां पुलिस को लाखों की नगदी बरामद हुई। वहीं सात जुआरी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने सभी जुआरियों को जुआ अधिनियम में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है। मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बीती रात क्षेत्र में गश्त पर थी। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि गैस गोदाम तिराहे पर जुए की चौपाल जमी हुई है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने वहां दबिश दे दी। पुलिस को देखकर जुआरियों में हड़कंप मच गया और वह भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर सात जुआरियों को दबोच लिया। साथ ही मौके से 1,87,400 रूपए की नगदी, मोबाइल फोन व ताश की गड्डी बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों गौरव बिष्ट पुत्र प्रमोद बिष्ट निवासी बजरंग विहार, नितिन शाही पुत्र दिवान सिंह शाही निवासी कुसुमखेड़ा, पप्पू पुत्र धीरज निवासी आरटीओ रोड, संजू डसीला पुत्र भोपाल सिंह निवासी रेशमबाग, सौरभ जोशी पुत्र सुभाष चन्द्र जोशी निवासी छड़ैली, खजान काण्डपाल पुत्र लक्ष्मीदत्त काण्डपाल निवासी कुसुमखेड़ा व पूरन सिंह पुत्र हरीश सिंह निवासी कुसुमखेड़ा के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। सभी को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसओ के साथ एसआई नीरज वल्दिया, केदार, अमर सिंह, संजय, सन्तराम काण्डपाल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   ईश्वर तर्क से नहीं, सद्गुरु की कृपा से होता है प्राप्त : डॉ. सर्वेश्वर

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440