Police conducted Operation Evening Storm and arrested 02 persons after recovering illicit liquor
समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने क्षेत्र में ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म चलाकर 2 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया, पुलिस ने उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गम मामला दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक स्थानों होटल ढाबा, रेस्टोरेंट, में शराब पीने एवं पिलाने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म चलाते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष मुखानी रमेश बोरा के नेतृत्व में महिला चौकी प्रभारी आरटीओ प्रीति के साथ पुलिस बल के आर.टी.ओ क्षेत्र में ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म चलाते हुए पुराने संडे बाजार प्रेमपुर लोश्यानी से रितेश यादव पुत्र अदालत यादव निवासी ग्राम फुलवरिया गौरी बाजार देवरिया हाल पता कोहली कॉलोनी के कब्जे से 48 पव्वे देसी मसालेदार शराब गुलाब मार्का व 17 पव्वे 8पीएम व्हिस्की, 14 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया वहीं छड़ैयन मुखानी स्थित हीरा चिकन कार्नरकी दुकान के निकट से दीपक चंद्र पनेरु पुत्र पूर्णचंद्र पनेरु निवासी ग्राम सुरंग ब्लॉक ओखलकांडा कब्जे से 29 पव्वे देसी मसालेदार शराब गुलाब मार्का, 10 पव्वे 8पीएम व्हिस्की, 15 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440















