पुलिस ने किया सलड़ी हत्याकांड का खुलासा….

खबर शेयर करें

-अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी अवतार की हत्या, पत्नी व उसका प्रेमी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने आखिरकार 6 दिन बाद सलड़ी हत्याकांड के मामला का बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों विरोध करने पर अवतार की हत्या हुई है। इस मामले के आरोपी मृतक अवतार की पत्नी नीलम चौधरी उसके पुरूष मित्र मनीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले एक आरोपी फरार है।

बुधवार को यहां कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने सलड़ी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 16 मई की सायं पुलिस को भीमताल से नीचे सलड़ी के पास एक कार में आग लगने की सूचना मिली। इस सूचना पर थाना काठगोदाम व थाना भीमताल की पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम के साथ वाहन की आग को बुझाया। निरीक्षण के दौरान वाहन के अन्दर ड्राइविंग सीट के बगल की सीट पर एक अज्ञात शव जली हुई अवस्था में कंकाल के रूप में मिला। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। शव का डीएनए सैम्पलिंग कराकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी।

इस सनसनीखेज घटना के खुलासे को पुलिस की छह टीमों का गठन : इस घटना के खुलासे को पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद वाहन का नम्बर यूके 06 एएफ/8111 है तथा जांच में पता चला कि कार अवतार चौधरी पुत्र गुलजार सिंह निवासी शामिया हाउसिंग सोसाइटी रुद्रपुर की है। उसकी पत्नी से जानकारी करने पर पता चला कि अवतार और वह 16 मई को रुद्रपुर से हल्द्वानी आये थे। बाद में अवतार अपने काम से कहीं चले गये और उसकी पत्नी डाक्टर को दिखाने के बाद घर आ गयी थी। पुलिस टीमों ने उक्त तथ्यों के आधार पर हल्द्वानी व काठगोदाम क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस की मदद से जांच को आगे बढ़ाया।
इसी दौरान अवतार सिंह के पिता ने थाना भीमताल में अवतार की पत्नी व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत करा दिया। इधर पुलिस को छानबीन व सीसीटीवी, कैमरों, सर्विलांस आदि की जांच में पुख्ता प्रमाण प्राप्त होने पर मृतक अवतार की पत्नी नीलम चौधरी व उसके पुरुष मित्र मनीष मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा निवासी शामिया हाउसिंग सोसाइटी रुद्रपुर जिला उ.सि. नगर को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर संख्या यूके06एके/5974 बरामद की गई। पुलिस की जांच व अभियुक्तगण से पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि अवतार सिंह अम्बाला हरियाणा का निवासी था। रुद्रपुर में कम्पनियों में लेबर उपलब्ध कराने का काम करता था। जिसका विवाह नीलम निवासी जनपद बागेश्वर हुआ था। वर्तमान में दोनों लोग शामिया हाउसिंग सोसाइटी रुद्रपुर में निवास करते हैं। इस दौरान कालोनी में रहने वाले मनीष मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा निवासी ग्राम व पो. नन्दोत तहसील व थाना फूलपुर, जिला प्रयागराज (इलाहाबाद) यूपी हाल किरायेदार शामियालेक हाउसिंग सोसाइटी रुद्रपुर जिला उ0नि0 नगर से नीलम की नजदीकियां बढ़ गयी और इनके अवैध सम्बन्ध का अवतार सिंह द्वारा विरोध करने पर इन दोनो ने मनीष के दोस्त अजय यादव निवासी ग्राम दौलतिया थाना मुगराबाद, शाहपुर जिला जौनपुर यूपी के साथ मिलकर अवतार सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत 16 मई को नीलम डॉक्टर को दिखाने के बहाने पति के साथ हल्द्वानी आई। मनीष व अजय मोटर साइकिल से आये। आने से पहले नीलम ने अवतार सिंह को मनीष द्वारा दी गयी नींद की गोलियों को ग्लूकॉन डी में मिलाकर पिलाया। हल्द्वानी में रहने के दौरान नीलम डॉक्टर नीलाम्बर भट्ट व डॉक्टर त्रिपाठी के क्लीनिक में भी गयी। इसके बाद मनीष व अजय ने अवतार सिंह को कार से सलड़ी के पास ले जाकर वहां पर गमछे से उसका गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी सोने की चेन और अंगूठी उतार कर आपस में बांट ली। उन्होंने अपने साथ लाय़े पेट्रोल को अवतार सिंह व कार के अन्दर छिड़ककर उसमे आग लगा दी और पुलिस को चकमा देने की कोशिश के तहत नीलम अगले दिन रुद्रपुर पुलिस के पास अपने पति की गुमशुदगी लिखाने भी गयी। अभियुक्तगण द्वारा घटना से पूर्व हल्द्वानी शहर व भीमताल रोड की रैकी भी की गयी। उक्त घटना में लिप्त अभियुक्त अजय यादव फरार है। जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस टीम रवाना की गयी है। अभियोग में सम्बन्धित धाराओं की बढ़ोत्तरी की जा रही हैं।
वार्ता के दौरान एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव व सीओ डीसी ढौंडियाल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः निकाय चुनाव से पहले भाजपा को झटका, इस नेत्री ने थामा कांग्रेस का दामन

मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम: प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री अमित कुमार, श्री विक्रम राठौर प्र0नि0 कोतवाली हल्द्वानी, उ0नि0 कमाल हसन थानाध्यक्ष काठगोदाम, उ0नि0 दिनेश चन्द्र पंत प्रभारी एसओजी, व0उ0नि0 विजय मेहता हल्द्वानी, उ0नि0 सुशील कुमार चौकी प्रभारी टीपीनगर, उ0नि0 मनवर सिंह प्रभारी थाना भीमताल, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार थाना भीमताल, उ0नि0वि0 केवलानन्द पाठक थाना भीमताल, कानि0 212 बंशीधर जोशी थाना हल्द्वानी, कानि0 536 गौरव चौधरी थाना हल्द्वानी, कानि0 जगदीश राठौर थाना काठगोदाम, कानि0 राजकुमार थाना काठगोदाम, कानि0 64 धर्मेन्द्र थाना भीमताल, कानि0 चालक अनिल देवलाल थाना भीमताल, म0कानि0 448 करिश्मा मेहता थाना भीमताल, कानि0 कुन्दन कठायत ’एसओजी’, कानि0 गुणवन्त सिंह ’एसओजी’, कानि0 त्रिलोक सिंह ’एसओजी’, कानि0 अनिल आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440