न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मुकदमा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कोरियर कंपनी में हुई चोरी का मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित का आरोप है कि उसके द्वारा पुलिस को पहले तहरीर दी थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। आखिर उन्हें न्यायालय की शरण में जाना पड़ा अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पटेल चौक निवासी पुष्कर जोशी के अनुसार वह कमलुवागांजा स्थित ईस्टाकार्ट सर्विस नामक कोरियर कंपनी चलाता था। उनका कहना था कि वह बीती 21 अप्रैल को जब कंपनी पहुंचा तो सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर समेत अन्य सामान गायब था। उसके द्वारा इस मामले की शिकायत 3 मई को लिखित में आरटीओ रोड पुलिस चौकी से की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं उनके द्वारा एसएसपी को डाक के माध्यम से शिकायती पत्र भेजे जाने पर भी जब सुनवाई नहीं हुई तो वह न्यायालय की शरण में जा पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। जिस पर न्यायलय ने पुलिस को आदेश दिया कि वह चोरी का मुकदमा दर्ज करें। इसी के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440