पुलिस को मिली सफलता, बरेली से पकड़ा गया साइबर ठगी का आरोपी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर की पुलिस को साइबर ठगी के एक मामले में सफलता हाथ लगी है। पुलिस बरेली के रिछा स्टेडियम के पास से साइबर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ बरेली और मुखानी थाने में मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि गोविंदपुरम कालोनी बिठोरिया नंबर 1 निवासी योगेश चौहान की माता पुष्पा देवी के मोबाइल पर 29 मई को एक काल आई थी, जिसमें बातों ही बातों में साइबर ठग ने अपनी चालकी से पुष्पा के एकांउट से 15000 रूपए अपने एकांउट में ट्रांसफर कर लिए। मामले की सूचना मिलते ही साइबर सेल भी सक्रिय हो गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मोबाइल नंबर की डिटेल व अकांउट की ट्राजेक्शन डिटेल निकाली तो धनराशि फोन पे के जरिए राजस्थान के मेवात के एसबीआई के अकाउंट में ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया जिसके बाद उसे 18 जुलाई को बरेली के रिछा स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया आरोपी सरफराज नवाज पुत्र अपफजाल अहमद निवासी वार्ड नं.6 मोहल्ला मस्मान रिछा बरेली का रहने वाला है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ देवरनिया बरेली और मुखानी थाने में भी मुकदमा दर्ज कहै। पुलिस टीम में एसआई त्रिभुवन जोशी, निर्मल लटवाल, कां. प्रदीप पिलख्वाल, अरविंद, कुंदन कठायात आदि थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440