पुलिस को गलत सूचना देना पड़ा भारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नशेड़ी चालक बाइक को छोड़ गया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दे दी कि बाइक चोरी हो चुकी है। हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बाइक लावारिस हालत में थाने में ही खड़ी है। इस पर पुलिस ने चालक का झूठी सूचना देने पर पुलिस एक्ट में चालान किया है। मुखानी थाना पुलिस के अनुसार रविवार को थाना क्षेत्र के बसानी में रहने वाले यशविन्दर सिंह ने यह सूचना दी कि उसकी बाइक संख्या यूके 06जी-8048 ऊंचापुल के समीप स्थित शराब की भट्टी के पास से चोरी हो गई है। बाइक चोरी की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि यशविन्दर सिंह शराब का आदी है। तीन दिन पूर्व भी वह शराब के नशे में अपनी बाइक शराब की भट्टी के बाहर छोड़ गया था। जिसे पुलिस लावारिस अवस्था में देख थाने ले गई थी। इस पर जब पुलिस ने थाने में खड़ी लावारिस बाइक का पता लगाया तो वह बाइक वही निकली जिसके चोरी होने की सूचना दी गई। इस पर पुलिस ने बाइक चालक यशविन्दर सिंह के खिलाफ झूठी सूचना देने पर कार्यवाही की और पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें -   शनि का दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य ग्रह बाधाएं शांत हो जाती शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440