पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मिले शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मिले शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। और उसकी मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

बता दें कि रामपुर रोड गन्ना सेंटर के पास हरिपुर जमन सिंह गांव में स्थित खड़िया फैक्ट्री के समीप एक व्यक्ति का शव मिला। इसकी सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज संजीत राठौर ने बताया कि व्यक्ति के शव की पहचान 45 वर्षीय मुकेश कांडपाल निलांचल कॉलोनी फेस-2 के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की वह मंगलवार सुबह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था वह ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ी लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करता था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण पता लग पाएगा। मृतक की मां का कहना है कि जब वह शिनाख्त के लिए पहुंची तो उसकी गर्दन पर कमर पर नीला निशान था जिसकी वजह से मारपीट की आशंका जताई जा रही है। साथ ही उनका कहना था कि जब शव को उल्टा किया गया तो उसकी पीठ बुरी तरह से छिली हुई थी। इधर पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440