रामनगर क्षेत्र में कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 11 भट्टियों को तोड़ 20 हजार लीटर लाहन किया नष्ट

खबर शेयर करें

Police launched a campaign against raw liquor mafia in Ramnagar area, broke 11 furnaces and destroyed 20 thousand liters of lahan

समाचार सच, हल्द्वानी। रामनगर क्षेत्र में कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर 11 भट्टियों को तोड़ 20 हजार लीटर लाहन नष्ट किया।

ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं अवैध कच्ची शराब तस्करों के विरुद्ध ताबड़-तोड़ कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है इसी अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम द्वारा आज बुधवार को कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक विशेष अभियान चलाकर मालधन, तुमड़िया डैम क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 11 अवैध शराब की भट्टियो को नष्ट किया गया साथ ही 400 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 20 हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया। पुलिस को देख अभियुक्त मौके से फरार हो गये। पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर रहीं है।

यह भी पढ़ें -   थायराइड में थकावट और कमजोरी, वजन में बदलाव, अनिद्रा जैसे लक्षण पाए जाते है कैसे करें थायराइड को कंट्रोल

पुलिस टीम व0उ0नि0 अनीश अहमद, उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा, भूपेंद्र सिंह मेहता, जोगा सिंह, अ0उ0नि0 हरगुलाल, चन्दन बिष्ट, का0 विपिन शर्मा, संजय दोसाद, संजय सिंह, गोविन्द सिंह, बिजेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, भारत भूषण, रतन रावत, कविन्द्र सिंह, अशोक कम्बोज, का0 नरेंद्र राणा शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440