पुलिस ने पर्यटन नगरी में चलाया नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान

खबर शेयर करें

Police launched public awareness campaign against drugs in tourist city

समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा-निर्देशन में समस्त जनपद नैनीताल स्तर पर नशीले पदार्थाे के दुष्प्रभावों के प्रति नैनीताल पुलिस विगत एक सप्ताह से अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक कर रही है। इसी अभियान के अन्तर्गत सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी, नैनीताल श्रीमती विभा दीक्षित के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की टीम के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाइन्स में जाकर प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को नशीले मादक पदार्थों (चरस, गांजा, अफीम, स्मैक, शराब, डोडा, हीरोइन, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू इत्यादि) के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।
अपने वक्तव्य में नैनीताल पुलिस की जन-जागरूकता टीम द्वारा प्रशिक्षणरत युवा पीढ़ी को बताया गया कि
नशा क्या है, नशे की आदत कैसे पड़ती है, नशे से होने वाले दुष्परिणाम तथा नशे को रोकने के उपाय क्या क्या हो सकते है, हम सभी नशे के विरुद्ध इस मुहिम में कैसे शामिल हो सकते हैं, इसके अतिरिक्त आज अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जन जागरूकता दिवस के अवसर पर प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने एवं समाज में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।

यह भी पढ़ें -   २८ जनवरी २०२६ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440