गुमशुदा महिला को पुलिस ने हरियाणा से किया बरामद, परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

खबर शेयर करें

Police recovered missing woman from Haryana, smile returned on the faces of family members

समाचार सच, हल्द्वानी। रामनगर पुलिस ने गुमशुदा महिला को हरियाणा से बरामद कर उसे परिजनों के हवाले किया जिससे परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

यह भी पढ़ें -   होली के रंगों में सजी लोकसंस्कृति: ‘बरसत रंग फुहार’ पुस्तक का विमोचन”

ज्ञात हो कि 3 नवम्बर को मोहित निवासी बासीटीला द्वारा थाने में तहरीर दी गई कि उनकी पत्नी कहीं लापता हो गई है। तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सैनी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदगी दर्ज की गई। जिसकी जांच उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट को दी गई। उपनिरीक्षक द्वारा पुलिस टीम के साथ गुमशुदा महिला की खोजबीन शुरू कर दी गई। आसपास के अनेकों सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए और लोगों से पूछताछ की गई। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने गुमशुदा महिला पूजा पत्नी मोहित निवासी बासीटीला को गुरूवार की रात्रि में हरियाणा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों की खुशियां लौट आईं। उन्होंने पुलिस को हृदय से आभार व्यक्त किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440