कीमती जूते की चोरी होने की दी तहरीर, पुलिस ने किया मामला दर्ज

खबर शेयर करें


समाचार सच, हल्द्वानी। जहां एक ओर पुलिस नशाखोरी, घरों की चोरी, शराबखोरी व अन्य अपराधों को रोकने के प्रति अपनी अग्रिम भूमिका निभाती हैं वही आज एक मामला ऐसा भी आया कि अब पुलिस को रिटायर्ड कर्नल के चोरी गये जूते भी ढ़ूंढने पड़ेगें। जी हां यह बात पढ़ने में शायद कुछ अटपटी लगे, लेकिन है सच। दरअसल एक रिटायर्ड कर्नल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में अपने हजारों रूपयों के कीमती जूते चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।


समाचार सच, हल्द्वानी। जहां एक ओर पुलिस नशाखोरी, घरों की चोरी, शराबखोरी व अन्य अपराधों को रोकने के प्रति अपनी अग्रिम भूमिका निभाती हैं वही आज एक मामला ऐसा भी आया कि अब पुलिस को रिटायर्ड कर्नल के चोरी गये जूते भी ढ़ूंढने पड़ेगें। जी हां यह बात पढ़ने में शायद कुछ अटपटी लगे, लेकिन है सच। दरअसल एक रिटायर्ड कर्नल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में अपने हजारों रूपयों के कीमती जूते चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों का खात्मा, यूपी-पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस को सौंपी तहरीर के अनुसार आस्था विहार, पनचक्की चौराहा निवासी रिटायर्ड कर्नल पीसी जोशी पुत्र शिव दत्त जोशी के अनुसार बीती 6 अगस्त को उनके घर के आगे कुछ कूड़ा बीनने वाले बच्चे आये और इस बीच वह कूड़े के साथ-साथ गेट के पास रखे जूते भी चुरा ले गये। जूतों की कीमत दस हजार बताई जा रही है। उन्होंने यह बताया कि उनके द्वारा चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं जिसकी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप नगरकोटी को सौंपी दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440