समाचार सच, हल्द्वानी। नवनियुक्त कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने अधीनस्थों की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने आज कोतवाली परिसर में थाना-चौकी प्रभारियों व विवेचकों की बैठक लेते हुए कहा कि वह अपराध नियंत्रण की दिशा में कड़े कदम उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ को विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही वांछितों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। कोतवाल ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को चलाये जा रहे अभियान में तेजी लाई जाए। तस्कर छोटा हो या बड़ा उसे सलाखों के पीछे भेजना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि जेल जाने के बाद यदि कोई तस्कर पुनः मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ गुंडा एक्ट व जिलाबदर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कोतवाल ने विवेचकों को निर्देश दिए कि वह विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लाएं। विवेचना में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी बेगुनाह को सजा न होने पाए और दोषी को सख्त से सख्त सजा मिल सके। उन्होंने थाना-चौकी में आने वाले पीड़ितों को त्वरित न्याय देना सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440