समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुंआ। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लालकुंआ पुलिस ने स्कूली छात्राओं को उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए विद्यालय की शिक्षिकाओं को गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन करवाया।
लालकुंआ कोतवाली प्रभारी डी0आर0 वर्मा द्वारा आज मंगलवार को हल्दुचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं को व्यक्ति के द्वारा किए जाने वाले गुड टच – बैड टच, के बारे में बताया साथ ही साइबर अपराध व नशे के दुष्परिणामों तथा यातायात नियमों का पालन करने व विधिक प्रावधानों के विषय के संबंध में जागरूक किया।
पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस एप जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है व महिलाओं के लिए गौरा शक्ति ऐप की महत्वपूर्णता को बताया गया। सभी महिला अध्यापिकाओं के फोन में गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। स्कूली छात्राओं गौरा शक्ति एप हेल्पलाइन नंबर डायल 112, उत्तराखण्ड पुलिस एप एसओएस आदि के संबंध में जानकारी दी गई। स्कूली छात्र- छात्राओं को अपने आस-पास घटित छोटी से छोटी आपराधिक घटनाओं की सूचना तत्काल थाना क्षेत्र पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440