हल्द्वानी में ऑपरेशन रोमियो के तहत पुलिस ने 26 मनचलों पर की कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखने के लिए हल्द्वानी पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो के तहत रविवार को बड़ी कार्रवाई की। शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाकर 26 मनचलों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत कार्रवाई की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। हल्द्वानी पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए कई इलाकों में छापेमारी की।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं के पूर्व चेयरमैन के भाई का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

रविवार को पुलिस टीम ने टीपीनगर, गौरापड़ाव, वर्कशॉप लाइन, राजपुरा, भोटिया पड़ाव और मुखानी क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इन इलाकों में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को असहज करने और माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी ने किया 74 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

ऑपरेशन रोमियो के तहत पुलिस का उद्देश्य न केवल मनचलों पर लगाम लगाना है, बल्कि नशाखोरी और अन्य असामाजिक गतिविधियों को भी रोकना है। इस तरह के अभियानों से महिलाओं और आम जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऑपरेशन रोमियो के तहत पुलिस की सख्ती से शहर में सुरक्षा और शांति का माहौल बनाए रखने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440