पुलिस ने बाजार क्षेत्र में बिना लाईसेंस व खड़े ठेलों पर की कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बाजार क्षेत्र में ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अवैध रूप से खड़े व बिना लाईसेंस धारक ठेले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे। साथ ही इस दौरान कई ठेला संचालकों को चेतावनी भी दी।

गुरूवार को कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में महानगर के मुख्य बाजार में चलाये अभियान के अन्तर्गत दुकानों के आगे ठेला खड़े करने व बिना लाइसेंस ठेले घुमाने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस को बाजार क्षेत्र में ठेला संचालकों की मनमानी की शिकायतें मिल रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना लाइसेंस बाजार में ठेला लगाकर घूम रहे ठेले वालों एवं दुकानों के आगे ठेला व अन्य दुकान लगवाने वाले व्यापारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें 30 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई। जबकि 20 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440