
समाचार सच, हल्द्वानी। लामाचौड़ स्थित डी.पी.एस के छात्र-छात्राओं ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरु पर्व हर्षाेल्लास से मनाया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने पंच प्यारे की वेशभूषा में नगर कीर्तन निकला। नगर कीर्तन में बच्चों ने सुंदर झांकी प्रस्तुत की। साथ ही विद्यालय परिवार ने सबद – पाठ के माध्यम से, गुरु पर्व की संगीतमयी प्रस्तुति के सुर में सुर मिलाया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय प्रत्येक पर्व को मना कर विद्यार्थियों में वास्तविक प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता रहता है। ईश्वर सत्ता का वास्तविक अर्थ व संदेश मूल्य बतलाना भी इन पुनीत पर्वों का चरम उद्देश्य है। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार मौजूद था।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440