-संस्कृतभारती एवं कामधेनु प्रकल्प के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमद्भगवत गीता जयंती महोत्सव आयोजित
समाचार सच, हल्द्वानी/गौलापार। संस्कृतभारती एवं कामधेनु प्रकल्प के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमद्भगवत गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा गीता पाठ के साथ किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष एवं संस्कृतभारती की प्रांत अध्यक्षा जानकी त्रिपाठी ने कहा कि गीता का उपदेश आज की युवा पीढ़ी के लिए अत्यंत ही आवश्यक है गीता ज्ञान, कर्म व उपासना के माध्यम से आधुनिक समाज का मार्गदर्शन करती है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्कृत भारती के नगर मंत्री व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सितारगंज के प्राचार्य डॉ ओंकार नाथ कोस्टा ने कहा कि गीता की उपादेयता हर क्षेत्र में स्वयं सिद्ध है गीता हर धर्म, जाति और समुदाय को कर्तव्य पथ पर आरूढ़ होने के लिए प्रेरित करती है गीता प्रबंधन विज्ञान व समाज के विभिन्न क्षेत्रों में युवा पीढ़ी को प्रेरित करती है इस अवसर पर डॉ० कोस्टा की पुस्तक-‘लघु स्तोत्र संकलन’ का विमोचन तथा पुस्तक का वितरण भी किया गया कार्यक्रम में क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इस प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को नगर के प्रसिद्ध ज्योतिषी प्रकाश चंद्र भट्ट ने अपने पिताजी की 26 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में संस्कृत भारती व कामधेनु प्रकल्प की ओर से श्रीमद भगवत गीता की पुस्तकों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कामधेनु प्रकल्प के सचिव डॉ० जगदीश पांडे ने सभी का स्वागत तथा कामधेनु प्रकल्प के अध्यक्ष डॉ नीरज जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में संस्कृतभारती नैनीताल के विभाग संयोजक डॉ चंद्रप्रकाश उप्रेती, कैलाश सनवाल, श्री कृष्णानंद भट्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, कैलाश सिंह नेगी, हेमचंद्र पांडे, कुंदन सिंह बिष्ट आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


