उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2024-25 की तैयारियां तेज, सभी अवकाश रद्द

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में नगर स्थानीय निकाय चुनाव 2024-25 की प्रक्रिया को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और कार्यालयाध्यक्षों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मेयर के टिकट चयन से नाराज नेता कर सकते हैं खेला

अवकाश पर सख्ती
जिलाधिकारी पांडे ने स्पष्ट किया है कि निकाय चुनावों की समाप्ति तक सभी पूर्व स्वीकृत अवकाश निरस्त माने जाएंगे। इसके साथ ही, अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रत्येक कार्य दिवस, अवकाश सहित, अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

अनुमति के बिना मुख्यालय छोड़ने पर रोक
यदि किसी कर्मचारी या अधिकारी को विशेष कारणों से अवकाश पर जाना या मुख्यालय छोड़ना आवश्यक हो, तो इसके लिए पूर्व में जिलाधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें -   26 दिसम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

चुनावी प्रक्रिया को सुचारू बनाने की पहल
इस कदम का उद्देश्य प्रशासनिक तंत्र को पूरी तरह से चुनावी प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्ध बनाना और इसे सुचारू रूप से संपन्न कराना है। आगामी नगर निकाय चुनावों को पारदर्शिता और कुशलता से संपन्न कराने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440