हाईकोर्ट में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने को याचिका दाखिल

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। हाईकोर्ट में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए याचिका दाखिल की गई है। हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार भी कर लिया है और राज्य सरकार को अपना पक्ष रखने को कहा है. बता दें कि जनहित याचिका में पंचायतों में चुनाव न कराए जाने को राज्य में संवैधानिक संकट बताया गया है. कहा गया है कि सरकार अपने संवैधानिक कर्तव्य का पालन नहीं कर सकी है। इस आधार पर याचिका में मांग की गई है कि धारा 356 के तहत सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

यह भी पढ़ें -   सड़क सुरक्षा माह : नैनीताल पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, स्कूल बसों की जांच व हेलमेट के लिए किया प्रेरित

गौरतलब है कि पंचायतों का कार्यकाल 15 जुलाई को खत्म हो गया था और उसके बाद से पंचायतों का काम प्रशासक संभाल रहे हैं। संविधान व सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कार्यकाल पूरा होने तक चुनाव कराने अनिवार्य हैं, मगर सरकार ने चुनाव कराने के बजाए राज्य में 6 जुलाई को प्रशासकों की नियुक्ति कर दी थी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में राजकीय विद्यालय से मिड-डे मील बर्तन चोरी का खुलासा, शातिर चोर 5 घंटे में गिरफ्तार

पंचायत चुनाव करवाने में राज्य सरकार की नाकामी पर नईम अहमद ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में मांग की गई कि चुनाव कराने में नाकामी के चलते राज्य सरकार संवैधानिक कर्तव्य का पालन नहीं कर सकी है।
याचिका में मांग की गई है कि संविधान के अनुछेद 356 के तहत सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। याचिका में सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग को पक्षकार बनाया गया है। (साभार: न्यूज 18)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440