समाचार सच, हल्द्वानी। प्रेस क्लब हल्द्वानी ने रोजा इफ्तार कार्यक्रम के जरिये एकता, भाईचारे और आपसी सौहार्द्र का पैगाम दिया। उक्त कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम तहजीब का नजारा देखने को भी मिला। ’
यहां सोमवार को प्रेस क्लब परिसर में रोज इफ्तारी का आयोजन किया जिस में शहर के सभी आमो खास लोगांे के साथ एस पी सिटी अमित श्रीवास्तव व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, अब्दुल कवि ने भी इफ्तारी पार्टी में शिरकत की।
गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से प्रेस क्लब हल्द्वानी सर्वधर्म सम्मान कि भावनाओं का समर्थन करते हुए समय समय पर ऐसे कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।
क्लब के मुख्य संरक्षक संजय तलवार व अध्यक्ष कैलाश जोशी ने रमजान के इस पाक महीने में ईश्वर से सब के लिए सुख व अमन चैन की दुआ की।
इफ्तारी के आयोजन को सफल बनाने में महामंत्री रवि दुर्गापाल, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी, कोषाध्यक्ष सुशील शर्मा, प्रवीण चौपड़ा, उपाध्यक्ष सलीम खान, दीपक भंडारी, प्रवक्ता अनुराग वर्मा, सचिव शावेज खान, आशुतोष कोकिला, गोपाल जोशी, मनोज पाण्डेे, इस्लाम हुसैन, रहुफ फरहत सहित कई पत्रकार व गणमान्य लोग शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440