समाचार सच, काशीपुर डेस्क। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब कुंडेश्वरी रोड स्थित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में गोली चल गई। जानकारी के मुताबिक, भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली पर उनके ही एक छात्र ने पीछे से गोली दाग दी। गोली लगते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
घायल शिक्षक को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनकी गर्दन में फंसी गोली को निकाला। फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी छात्र ने घर में रखी आलमारी से तमंचा निकाला और उसे टिफिन बॉक्स में छिपाकर स्कूल लेकर आया। इंटरवल के बाद क्लास से बाहर निकल रहे शिक्षक पर उसने अचानक फायर झोंक दिया। वारदात के बाद छात्र भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शिक्षकों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिक्षक की ओर से नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले में आरोपी छात्र के पिता से भी पूछताछ कर रही है कि घर में हथियार कैसे आया। घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस दुस्साहसिक वारदात ने स्कूल सुरक्षा और समाज में बच्चों के मानसिक दबाव को लेकर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440