समाचार सच, हल्द्वानी। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सोमवार को नैनीताल जनपद आगमन पर हल्द्वानी में भव्य स्वागत हुआ। अपराह्न 4:10 बजे राष्ट्रपति मुर्मू हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पर पहुंचीं, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, महापौर गजराज सिंह बिष्ट सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, एडीजी कानून एवं व्यवस्था वी. मुरुगेशन, आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी., एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा समेत पुलिस और प्रशासन के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
हल्द्वानी आगमन के बाद महामहिम राष्ट्रपति नैनीताल स्थित राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुईं।
दो दिवसीय नैनीताल प्रवास पर पहुंचीं राष्ट्रपति के स्वागत में पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला। कुमाऊँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक (IPS) श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने राष्ट्रपति का सौहार्दपूर्वक स्वागत करते हुए उत्तराखंड की अतिथि देवो भव: परंपरा का सुंदर परिचय दिया।
राष्ट्रपति मुर्मू का मंगलवार, 4 नवंबर, का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा। वह नैनीताल में आयोजित मुख्य द्वार शिलान्यास समारोह, नीम करोली बाबा आश्रम (कैंची धाम) के दर्शन, तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी। सुरक्षा कारणों से कैंची धाम मंदिर समिति ने मंदिर को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रखने की घोषणा की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

