हल्द्वानी महानगर में खुला प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल समिति का चुनाव कार्यालय

खबर शेयर करें

-संगठन के पुरोधा एवं संरक्षक बाबू लाल गुप्ता ने किया उद्घाटन
-15 को नामांकन, 16 को नाम वापसी व 22 को होगा मतदान
-प्रदेश के 19 जिलों की 353 ईकाइयों के कुल 799 मतदाता चुनाव में करेंगे प्रतिभाग

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल समिति उत्तराखण्ड के प्रान्तीय कार्यकारिणी के त्रिवार्षिक चुनाव हेतु मंगलवार को चुनाव कार्यालय खोला गया। यहां नैनीताल रोड स्थित कलकत्ता बिल्डिंग भवानी गंज, होटल हैप्पी होम में खुले चुनाव कार्यालय का उद्घाटन संगठन के पुरोधा एवं संरक्षक बाबू लाल गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल, चुनाव अधिकारी एनसी तिवारी, राजेश अग्रवाल एवं चुनाव संचालन समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता सूची का प्रकाश भी किया गया। चुनाव अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कार्यक्रमानुसार चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध मतदाता सूची के अनुसार प्रान्तीय कार्यकारिणी के चुनाव में प्रदेश तथा 19 जिलों की 353 ईकाइयों के कुल 799 मतदाता चुनाव में प्रतिभाग कर सकेंगे। इंतिम संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन 14 दिसम्बर को किया जायेगा।

श्री गोयल ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताते हुए बताया कि 15 दिसम्बर को नामांकन प्रक्रिया तथा 16 दिसम्बर को शाम 3 बजे तक नाम वापसी तथा 22 दिसम्बर को हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित क्रिस्टल लॉन में मतदान प्रक्रिया होगी। उसी दिन मतगणना उपरान्त परिणाम भी घोषित कर दिया जायेंगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से चुनाव संचालन समिति के राम सिंह बसैड़ा, रावेल सिंह आनन्द, मोहन बोरा, रामपाल गंगोला, अश्विनी छाबड़ा, निवर्तमान प्रदेश महामंत्री नवीन वर्मा, निवर्तमान जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पाण्डे, लाला जायसवाल, दिनेश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, शांति जीना, कुसुम दिगारी, ऋतम्बका वर्मा, विनिता शर्मा व मनोज गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440