समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस बहुद्देशीय भवन में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि जनपद में बेहतर पुलिस व्यवस्था, अपराध रहित वातावरण उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है। इसकी रोकथाम हेतु जनपद के प्रत्येक जन को जागरुक कर नशा मुक्त समाज बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि अधीनस्थों को नशा कारोबार की रोकथाम को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए जनजागरूकता अभियान पर जोर दिया गया है। साथ ही नशा संबंधी शिकायतों के लिए थानाध्यक्षों की जवाबदेही भी तय की गई है। कहा कि हल्द्वानी व रामनगर क्षेत्र में अनावश्यक जाम से निजात पाने के लिए संबंधित अधिकारी रोडमैप तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया है। जिससे नया यातायात प्लान शीघ्र लागू किया जा सके और जाम जैसी समस्या से निपटा जा सके। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिले की सीमाओं, बैरियर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाकर सघन चौकिंग करने के निर्देश भी दिए। कहा कि आने जाने वाले प्रत्येक वाहनों के नंबर इत्यादि रजिस्टर में नोट किये जाएं, जिससे वाहन चोरी समेत अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने आगामी क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट कार्यक्रम के दृष्टिगत नैनीताल शहर आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु विशेष ट्रैफिक व पर्यटक प्लान तैयार करने की बात भी कही। जिससे आगंतुक पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया 2022 को निष्पक्ष रूप से संपादित कराए जाने के उद्देश्य से अभी से ही समस्त पुलिस प्रक्रियायें जैसे अति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथ स्थलों का निरीक्षण में तेजी लाई जायगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440