पुनर्नवा महिला समिति ने 5 निर्धन कन्याओं का करवाया सामूहिक विवाह

खबर शेयर करें

-समिति द्वारा विगत 12 वर्षों से लगातार करवाया जा रहा है सामूहिक विवाह का कार्य
-इस कार्य के लिये जनप्रतिनिधियों ने की समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा

समाचार सच, हल्द्वानी। पुनर्नवा महिला समिति ने 5 निर्धन कन्याओं का विधिविधान के साथ सामूहिक विवाह करवाया। गौरतलब है कि समिति द्वारा उक्त कार्य विगत 12 वर्षों से करा रही है। इस कार्य के लिये राजनीति व गैर राजनीति संगठनांे ने समिति की भूरि-भूरि प्रंशसा भी की है।
शनिवार को यहां पर्वतीय उत्थान मंच के गोल्ज्यू के मंदिर में सुप्रसिद्ध शास्त्री प्रकाश भट्ट ने विधिविधान के साथ 5 जोड़ों का सामूहिक विवाह का कार्य सम्पन्न करवाया।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड सरकार डॉ. इन्दिरा हृदयेश, मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बेला तोलिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमन्त बगड्वाल ने कन्या व वर को आशीर्वाद देते हुए इस पुण्य कार्य के लिये समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उनका कहना था कि नगर की सामाजिक संगठनों भी इस कार्यों के लिये आगे आना चाहिए।
समिति की अध्यक्षा लता बोरा ने बताया कि विगत 12 वर्षों में समिति ने 121 कन्याओं का विवाह कराया और अब ये संख्या 126 हो गयी। समिति सचिव शान्ति जीना ने कहा कि इस तरह के पुण्य कार्य करने से आत्म संतुष्टि की प्राप्ति होती है। प्रचार-प्रसार सचिव कल्पना रावत ने बताया कि उन्होंने बताया कि भाई जी हरिशरणम्जन, इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा मधुर अग्रवाल एवं उनकी साथियों ने दीपक सिंह, सुचित्रा जायसवाल, उषा कुमार, नीमा रावत, हेमा नेगी, शशि खंडेलवाल, संगीता मित्तल, एकता खड़का, सिद्धि सुयाल, सुनील बमेठा, विशाल शर्मा व अरूणा टंडन सहित अदि ने सहयोग दिया है।
कार्यक्रम सम्पन्न कराने में जानकारी पोखरिया, मंजू बनकोटी, निर्मला बहुगुणा, अंजना बोरा, कुसुम बोरा, जया बिष्ट, तुलसी रावत, प्रेमा बृजवासी, राधा चौधरी आदि समिति के सदस्य शामिल थे
कार्यक्रम में रेखा रावत, शीला राणा, मीना पवार, रिम्पी बिष्ट, विद्या महतोलिया, सुमन शाह, संजू जैन, पवन कार्की, सुरेन्द्र रौतेला, मनोज नेगी, वेदप्रकाश अंकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440