समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने मारपीट मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वार्ड 27 अम्बेडकर नगर बरेली रोड हल्द्वानी निवासी राममूर्ति पति किशन लाल ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें उसका कहना है कि पंकज घर के बाहर खड़ा था तभी रामऔतार, विक्की, रेखा, गुडिया, शेर सिंह, विशाल, सोनू, सौरभ, मुकेश, कुन्ती, विनिया अन्य आदि लाठी-डन्डो लेकर घर में घुस आए परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें सभी को गंभीर चोट आ गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं सौरभ पुत्र रामाऔतार निवासी अम्बेडकर नगर बरेली रोड हल्द्वानी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 24 अगस्त की रात को मेरे भाई विकास का झगड़ा गुलाब नाम के व्यक्ति से हुआ है जिनकी सुलह चौकी में हो गई थी। इस झगड़े का गुस्सा गुलाब ने हमारी बुआ (गुडियां पत्नी शेर सिह) से लेना चाहा। गुलाब ने गुड़िया पर हमला कर दिया। तहरीर पर पुलिस नें पंकज, दीपु, गुलाब पिंकी लक्ष्मी, सरिता, पुनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440