राहुल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को जिताने की अपील की

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा में राहुल भर गये कार्यकर्ताओं में जोश, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को जिताने की अपील
समाचार सच, अल्मोड़ा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने पहले तो अच्छे दिन के नाम पर वोट मांगे और अब चौकीदार है के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
श्री गांधी आज यहां सिमकनी मैदान में कार्यकर्ताओं में जोश भर गये और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को जिताने की अपील भी की।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनता को सम्बोंधित करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। पीएम ने 15 लाख रुपये हर खाते में डालने का वादा नहीं निभाया लेकिन कांग्रेस न्याय योजना के तहत हर व्यक्ति के खाते में 72 हजार रुपये सालाना भेजेगी। उनका कहना था कि भाजपा के लिए एक देश इन अमीरों के लिए है और दूसरा गरीबों के लिए, जबकि कांग्रेस कहती है कि हिंदुस्तान एक होना चाहिए, जिसमें किसान और गरीबों की बात सबसे ऊपर हो।

उन्होंने शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने का वादा करने के साथ ही अर्ध सैनिक बलों को सैनिक का दर्जा दिलाने और पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने की बात भी कही।

जनसभा को कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस विधानमंडल दल के उपनेता करन महरा, धारचूला विधायक हरीश धामी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे आदि ने भी संबोधित किया। संचालन मनोज तिवारी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440