Rahul Gandhi expressed concern over the disaster caused by landslide, had a long discussion with the Congress leaders of Uttarakhand on the Joshimath disaster
समाचार सच, नई दिल्ली/जम्मू/देहरादून। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) के दौरान उत्तराखंड के जाने माने पर्यावरणविद् एवं वैज्ञानिक प्रो. शेखर पाठक, प्रो. बीएस बुटोला एवं प्रो. प्रकाश उपाध्याय से मुलाकात कर यात्रा के दौरान साथ चलते हुए जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण आई आपदा पर चिंता प्रकट की और आपदा पर लंबी चर्चा की।
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस यात्रा में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक प्रीतम सिंह (Former Uttarakhand CM Harish Rawat, state in-charge Devendra Yadav, Congress state president Karan Mahra, Leader of Opposition Yashpal Arya and MLA Pritam Singh) सहित कई नेता शामिल हुए। वहीं, राहुल गांधी ने उत्तराखंड के नेताओं के साथ जोशीमठ भू-धंसाव की स्थिति को लेकर चर्चा की।
उन्होंने जोशीमठ आपदा से निपटने और भू-धंसाव रोकने व आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों की सहायता के लिए सुझाव मांगे। यह जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि राहुल गांधी ने जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण आई आपदा पर चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों का तत्काल पुनर्वास सुनिश्चित करने के साथ ही जोशीमठ नगर को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। कहा, जोशीमठ की वर्तमान स्थिति की तस्वीरें काफी भयभीत करने वाली हैं।
राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा से भी जोशीमठ मामले में चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वह आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद करें। यात्रा में शामिल भू वैज्ञानिकों एवं पर्यावरणविदों ने राहुल गांधी को जानमाल एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए सुझाव दिया कि जोशीमठ क्षेत्र में बडेघ् निर्माण कार्य एवं सुरंगें खोदने का काम तुरंत बंद किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी से केंद्र में आवाज उठाने की मांग की है।
राहुल गांधी के साथ जोशीमठ को लेकर हुई चर्चा के बारे में पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। हरीश रावत ने बताया कि जोशीमठ एक पौराणिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय पहचान का प्रतीक है। जोशीमठ के अस्तित्व को बचाने, नया जोशीमठ बसाने, प्रभावितों को समुचित मुआवजा देने और पुनर्वास सहित अन्य सवालों को उठाने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का एक चरण समर्पित किया है। हरीश रावत ने कहा जोशीमठ को समर्पित राहुल की इस यात्रा में उत्तराखंड के कांग्रेसजनों को भी उनके साथ पदयात्रा करने और अपनों की व्यथा को एक बार पुनः राष्ट्रीय पटल पर लाने का सौभाग्य मिला है। अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी दो बार उत्तराखंड की पीड़ा को राष्ट्रीय स्तर पर ध्वनि दे चुके हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440