समाचार सच, रुद्रपुर। बीते दिवस भाजपा की जारी दूसरी सूची में रुद्रपुर सीट से टिकट कटने से राजकुमार ठुकराल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। गुरूवार को ठुकराल ने अपने समर्थकों के बैठक कर भाजपा पार्टी को छोड़ दिया है और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार की शाम को जारी सूची में बीजेपी ने रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल का टिकट काट जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है। सूत्र बता रहे हैं कि बीते दिनों विधायक ठुकराल के कई विवादित आडियो वायरल हुए थे और मामला हाईकमान तक पहुंच गया था। ठुकराल ने कुछ लोगों पर आडियो वायरल कर टिकट कटवाने का आरोप लगाया है।
गुरूवार को अपने समर्थकों के साथ बैठक कर विधायक राजकुमार ठुकराल ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि वह हिंदू एजेंडे पर चुनाव लड़ेंगे और उनकी पहचान भगवा झंडा होगा। वह कल अपना नामांकन करवायेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440