समाचार सच, नैनीताल/रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। महाविद्यालय रामनगर के पूर्व छात्र महासंघ अध्यक्ष गौरव फर्त्याल ने घरेलु विवाद के चलते गुरूवार की देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन गौरव को संयुक्त चिकित्सालय लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुये पुलिस को सूचना दी। प्रभारी एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा संयुक्त चिकित्सालय में शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। गौरव के निधन से छात्र-छात्राओं व क्षेत्रवासियों में दुख की लहर व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छोई निवासी 28 वर्षीय छात्र नेता गौरव फर्त्याल पुत्र यशवंत फर्त्याल के द्वारा गुरूवार की रात 2 बजे के करीब अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में इकलौते पुत्र गौरव, वर्ष 2016 में रामनगर महाविद्यालय के एनएसयूआई के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके है तथा अपने मधुर व्यवहार के लिये जाने जाते थे।
बताया जाता है कि वह कुछ दिन पहले से परेशान था। इधर उसके आत्मघाती कदम की जानकारी जैसे ही दोस्तों व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मिली वह स्तब्ध हो गए। उसके निधन पर कालेज के स्टाफ ने भी शोक जताया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440