13 वर्ष की नाबालिग बच्ची से रेप, परिजनों की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, मसूरी। उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिले के मसूरी में एक व्यक्ति पर 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता की परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि बीते दिन पीड़ित नाबालिग बच्ची के परिजन मसूरी कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने तहरीर देकर बताया कि गैस गोदाम में काम करने वाले 40 साल के व्यक्ति ने उनकी 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ 19 अक्टूबर को कमरे में अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद नाबालिग काफी डरी हुई थी, लगातार उसकी तबीयत बिगड़ रही थी।

यह भी पढ़ें -   ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस का जश्न, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

जिसके बाद परिजनों ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में बताया। वहीं नाबालिग की तबीयत खराब होने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। वहीं आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ धाराओं 65/1, 351/2 बीएनएस 3 क, 4/2 के साथ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वहीं पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440